जेद्दा से कोझिकोड जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट की गुरुवार को तकनीकी खराबी के चलते केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 160 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित बताए गए हैं।
एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी समस्या सामने आई। शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग गियर से जुड़े टायर फेल हो गए थे, जिसके बाद एहतियातन विमान को कोच्चि डायवर्ट किया गया।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेद्दा से कोझिकोड जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-398 की सुरक्षित आपात लैंडिंग में एयरपोर्ट प्रशासन ने सफलतापूर्वक सहायता की। बयान के मुताबिक, विमान सुबह 9:07 बजे कोचीन एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग के दौरान किसी भी यात्री या क्रू सदस्य को चोट नहीं आई। लैंडिंग के बाद की गई तकनीकी जांच में पाया गया कि विमान के दाईं ओर के टायर फट गए थे।
फिलहाल विमान की विस्तृत तकनीकी जांच की जा रही है और यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।




