Uttar Pradesh

अब संभल में ‘मुस्कान कांड’, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव के टुकड़े कर नाले और नदी में फेंके

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक कारोबारी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक की पहचान थाना रजपुरा क्षेत्र के कस्बा गंवा निवासी 40 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में राहुल की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

राहुल जूते के कारोबार से जुड़ा हुआ था। उसकी शादी करीब 15 वर्ष पूर्व चंदौसी निवासी रूबी से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार, 18 नवंबर की रात राहुल को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी हुई थी, जिसके बाद घर में विवाद हुआ। इसी दौरान पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर राहुल की हत्या की साजिश को अंजाम दिया।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव की पहचान छिपाने और साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास किया। इसके बाद 24 नवंबर को रूबी ने पति की गुमशुदगी की झूठी सूचना पुलिस में दर्ज कराई। करीब 27 दिन बाद पुलिस को एक नाले के पास पॉलिथीन में शव का हिस्सा बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान राहुल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस का शक पत्नी पर गहराया।

जांच के दौरान घर की तलाशी में खून के निशान मिलने के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। सख्त पूछताछ में रूबी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अपने प्रेमी गौरव की भूमिका भी बताई। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कठोरतम सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH