तुर्किये से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है। राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमे लीबिया के सैन्य प्रमुख मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत आठ लोगों की मौत हो गई। लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने आर्मी चीफ के निधन की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री दबीबे ने इस हादसे को एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताते हुए इसे लीबिया के लिए बड़ी क्षति करार दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
यह हादसा मंगलवार, 23 दिसंबर की शाम को हुआ, जब लीबिया का एक प्रतिनिधिमंडल तुर्किये की आधिकारिक यात्रा पूरी कर वापस लौट रहा था। प्रतिनिधिमंडल अंकारा में दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय रक्षा वार्ता में शामिल हुआ था। विमान में लीबिया के सैन्य प्रमुख, चार अन्य अधिकारी और तीन चालक दल के सदस्य सवार थे।
कब और कैसे हुआ हादसा?
तुर्किये के गृह मंत्री के अनुसार, विमान ने मंगलवार शाम लगभग 8:30 बजे अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब 40 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क पूरी तरह टूट गया। इससे पहले अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास से इमरजेंसी लैंडिंग का संकेत भेजा गया था, लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका।
बाद में विमान का मलबा हायमाना जिले के केसिक्कावाक गांव के पास मिला। स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित CCTV फुटेज में आसमान में तेज़ चमक दिखाई देने की बात कही जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, संपर्क टूटने की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है। दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
जांच के लिए टीम गठित
हादसे के बाद एंकारा एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया, जिसके चलते कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। हादसे के कारणों की जांच के लिए तुर्किये के न्याय मंत्रालय ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।




