कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन ओपनिंग के साथ ही फिल्म को न तो क्रिटिक्स से और न ही दर्शकों से खास प्रतिक्रिया मिल पाई है। क्रिसमस की छुट्टियों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा असर छोड़ती नजर नहीं आ रही है। वहीं रणवीर सिंह की पहले से रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ भी दूसरी फिल्मों के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है।
पहले दिन की कमाई रही सीमित
फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने करीब 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके मुकाबले तीन हफ्तों से सिनेमाघरों में चल रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने उसी समय तक 26.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया, जिससे दोनों फिल्मों की कमाई के बीच का अंतर साफ दिखाई देता है।
कहानी में रिश्तों और जिम्मेदारियों का टकराव
फिल्म की कहानी रे और रूमी के इर्द-गिर्द घूमती है। रे एक वेडिंग प्लानर है, जबकि रूमी एक राइटर है, जो अपनी किताब को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। दोनों की मुलाकात क्रोएशिया की यात्रा के दौरान होती है और पहले हाफ में उनकी लव स्टोरी को हल्के-फुल्के और रोमांटिक अंदाज में पेश किया गया है।
कहानी उस वक्त नया मोड़ लेती है, जब रूमी अपने बुजुर्ग पिता को अकेला छोड़कर शादी के बाद रे के साथ अमेरिका जाने से इनकार कर देती है। रूमी के पिता एक पूर्व आर्मी ऑफिसर हैं और आगरा में अकेले रहते हैं। इसके बाद फिल्म में प्यार, परिवार और जिम्मेदारियों के बीच का संघर्ष दिखाया गया है।
कमजोर शुरुआत ने बढ़ाई मुश्किलें
कुल मिलाकर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक सॉफ्ट और सिंपल रोमांटिक कहानी है, लेकिन कमजोर रिव्यूज और ‘धुरंधर’ जैसी मजबूत फिल्म से मिल रही टक्कर ने इसके बॉक्स ऑफिस सफर को कठिन बना दिया है। अब आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में कितना सुधार होता है, इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।


