RegionalTop News

चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले अध्यापक दंपति के परिवार को पंजाब सरकार की मदद, बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने मोगा जिले में चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अध्यापक दंपति के परिवार के लिए राहत और सहायता के अहम कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने मृतक दंपति के परिजनों को कुल 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता जारी की है और साथ ही उनके बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है।

यह हादसा उस समय हुआ, जब सरकारी अध्यापक जसकरण सिंह अपनी पत्नी कमलजीत कौर को चुनाव ड्यूटी के लिए छोड़ने जा रहे थे। मोगा के बाघापुराना क्षेत्र में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तत्काल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा स्वयं पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक अध्यापक और उनकी पत्नी के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि बच्चों की शिक्षा में किसी तरह की आर्थिक बाधा नहीं आने दी जाएगी।

राज्य सरकार का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस फैसले को कर्मचारियों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे यह संदेश गया है कि संकट के समय सरकार अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी रहती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH