Entertainment

21 करोड़ की डिमांड पड़ी भारी, अक्षय खन्ना ‘दृश्यम 3’ से बाहर, जयदीप अहलावत ने ली जगह

मुंबई। । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपने दमदार अभिनय को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिली है। इसी बीच अक्षय खन्ना को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म दृश्यम 3 से बाहर हो गए हैं।

अब इस खबर पर आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। पैनोरामा स्टूडियोज के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया कि दृश्यम 3 में अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत नजर आएंगे। मंगत के मुताबिक, अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की असली वजह उनकी बढ़ी हुई फीस है, जिस पर तीन बार बातचीत हो चुकी थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।

प्रोड्यूसर ने खुलासा किया कि हालिया फिल्मों छावा और धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाकर करीब 21 करोड़ रुपये की मांग की थी। दृश्यम 3 के मेकर्स के लिए यह बजट के लिहाज से संभव नहीं था, जिसके चलते बात नहीं बन सकी। कुमार मंगत ने यह भी बताया कि फीस और अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद अक्षय खन्ना ने कथित तौर पर फोन कॉल्स उठाना बंद कर दिया। इसी वजह से प्रोडक्शन हाउस अब उन्हें लीगल नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है।

प्रोड्यूसर के अनुसार, फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार आईजी तरुण अहलावत के लुक को लेकर भी मतभेद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना की डिमांड थी कि वह फिल्म में विग पहनना चाहते हैं, जिस पर मेकर्स सहमत नहीं थे। गौरतलब है कि दृश्यम 2 (2022) में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाया था, जो अजय देवगन के विजय सलगांवकर को तब्बू के किरदार आईजी मीरा देशमुख के बेटे सैम के मर्डर केस में जेल भेजने की कोशिश करता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH