बिहार के जमुई जिले में शनिवार (27 दिसंबर) देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह दुर्घटना नॉर्दन रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सिमुलतला के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बडुआ नदी पर बने पुल संख्या 676 के समीप रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप लाइन पर आ रही थी। पुल के पास पहुंचते ही ट्रैक में अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे पटरी उखड़ गई और ट्रेन बेपटरी हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी के कुल 19 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 10 डिब्बे सीधे बडुआ नदी में जा गिरे, 2 डिब्बे पलट गए, जबकि 7 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑफ लाइन की पटरी उखड़कर डाउन लाइन की ओर खिसक गई।
डिरेलमेंट के समय इंजन आगे निकल गया। तेज झटका महसूस होते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
रेस्क्यू कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे पुलिस और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गईं। भारी क्रेनों की मदद से नदी में गिरे डिब्बों को बाहर निकालने और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिकता ट्रैक को जल्द से जल्द साफ कर रेल परिचालन बहाल करने की है।




