मथुरा के वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष के अवसर पर अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भारी भीड़ रहने की चेतावनी देते हुए इन दिनों मंदिर न आने की अपील की है।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार नए साल पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं, जिससे दर्शन व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। ऐसे में यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो इन तिथियों में यात्रा से परहेज करने की सलाह दी गई है। साथ ही श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वृंदावन आने से पहले भीड़ की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
मथुरा पुलिस ने भी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। पुलिस के मुताबिक इन दिनों प्रतिदिन करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं, जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यह संख्या और बढ़ सकती है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों से इन भीड़भाड़ वाले दिनों में न आने का अनुरोध किया गया है।
प्रशासन और मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था बनाए रखने और सभी भक्तों को सुरक्षित दर्शन कराने के लिए श्रद्धालुओं का सहयोग बेहद जरूरी है। मंदिर प्रबंधन ने यात्रा से पहले हालात का आकलन करने की सलाह दी है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी तरह का बैग या कीमती सामान साथ न लाएं, मंदिर परिसर और आसपास होने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुनें, जूता-चप्पल लेकर मंदिर न आएं और भीड़ में जेबकतरों से सतर्क रहें।




