Top NewsUttar Pradesh

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने साधा विपक्ष पर निशाना, SIR सहित कई मुद्दों पर दी प्रतिक्रिया

रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव कानपुर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार देर शाम कई निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। विशेष रूप से विशेष गहन संशोधन (SIR) मतदाता सूची संशोधन अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा को SIR से इसलिए दर्द हो रहा है क्योंकि बिहार में इस अभियान के बाद हुए विधानसभा चुनावों में राजद (RJD) का पूरी तरह सुपड़ा साफ हो गया। अब सपा को डर है कि उत्तर प्रदेश में भी आगामी विधानसभा चुनावों में उनका यही हश्र होगा।

बृजेश पाठक ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के जंगलराज को कभी स्वीकार नहीं करेगी। पहले इस प्रदेश में गुंडों का बोलबाला था, लेकिन अब गुंडे दुम दबाकर भाग रहे हैं। योगी सरकार के शासन में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है। उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दे उठाते हैं, लेकिन जनता सब देख रही है।

संभल जिले में मस्जिद के नाम पर कथित तौर पर 8 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे के मामले पर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी या सार्वजनिक जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून सबके लिए बराबर है और प्रशासन निष्पक्ष रूप से काम करेगा। यह मामला संभल में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़ा है, जहां कई जगहों पर सरकारी जमीन मुक्त कराई जा चुकी है।

इसी क्रम में कानपुर के मेडिकल कॉलेज (हैलट अस्पताल) में हुई बड़ी लापरवाही का जिक्र करते हुए बृजेश पाठक ने बताया कि एक जिंदा मरीज को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए थाने भेजने की रिपोर्ट तैयार कर दी गई थी। इस गंभीर चूक पर सरकार ने तुरंत सख्त एक्शन लिया। तीन स्टाफ सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच बैठाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए उपमुख्यमंत्री ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम सभी इस घटना से व्यथित हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार इस पर उचित कार्रवाई कर रही है। भारत हमेशा से अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है और पड़ोसी देश में हो रही हिंसा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर बृजेश पाठक ने चालाकी से जवाब टाल दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, चाय पिलाने की बात है, और आगे कुछ नहीं बोले। इससे साफ जाहिर हुआ कि वे इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH