तिरुवनंतपुरम में खेले गए भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच चौथे टी20 मुकाबले में रनों की जबरदस्त बरसात देखने को मिली। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 30 रन से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 412 रन बनाए।
भारतीय पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार अंदाज में की। दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की बड़ी साझेदारी निभाई। स्मृति मंधाना ने 80 रन जबकि शेफाली वर्मा ने 79 रनों की तेज पारी खेली। इसके बाद ऋचा घोष ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 37 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओपनर हासिनी परेरा ने 33 रन बनाए, जबकि इमेशा दुलानी ने 29 रनों का योगदान दिया। निलाशिका सिल्वा ने 11 गेंदों में 23 रन की तेज पारी खेली, लेकिन ये प्रयास टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड भी बना। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब किसी मैच में 400 से अधिक रन बने, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया। भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच में कुल तीन अर्धशतक लगे, हालांकि कोई भी खिलाड़ी इसे शतक में तब्दील नहीं कर सका।



