आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में सोमवार तड़के (29 दिसंबर) एक बड़ा रेल हादसा हो गया। टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18189) के एक कोच में अचानक आग लगने से 70 वर्षीय एक यात्री की जलकर मौत हो गई। यह ट्रेन टाटानगर (जमशेदपुर) से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी।
घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब ट्रेन दुव्वाडा स्टेशन पार कर यलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। लोको पायलट ने बी1 कोच से आग की लपटें उठती देखीं और तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को यलमंचिली स्टेशन पर रोक दिया।
आग तेजी से फैलते हुए बी1 कोच के साथ-साथ एम1 और बी2 कोच तक पहुंच गई, जिससे ये कोच पूरी तरह जल गए। हालात को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों ने अन्य कोचों को समय रहते ट्रेन से अलग कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। नींद में सो रहे यात्री जान बचाने के लिए कोचों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत कार्य के दौरान दो कोचों से कुल 158 यात्रियों—एक कोच से 82 और दूसरे से 76 यात्रियों—को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक बुजुर्ग यात्री की जान नहीं बच सकी। कई यात्रियों का सामान आग में जलकर नष्ट हो गया।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
-
एलामनचिली: 7815909386
-
अनाकापल्ली: 7569305669
-
तुनी: 7815909479
-
समलकोट: 7382629990
-
राजमुंद्री: 0883-2420541/43
-
एलुरु: 7569305268
-
विजयवाड़ा: 0866-2575167
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
मंत्री और अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
राज्य की गृह मंत्री वी. अनीता ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। अनाकापल्ली के एसपी तुहिन सिन्हा ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई।




