EntertainmentTop News

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान जारी, चार हफ्तों बाद भी 1100 करोड़ के पार

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए लगभग चार हफ्ते होने वाले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा अब भी कायम है। फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है और कमाई के मामले में थमने का नाम नहीं ले रही। वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी यह फिल्म 2025 के आखिरी दिन भी दूसरी रिलीज फिल्मों पर भारी पड़ी।

भारत में 800 करोड़ की ओर बढ़ती ‘धुरंधर’

भारत में ‘धुरंधर’ तेजी से 800 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब इसका अगला निशाना दो और बड़ी फिल्में हैं।

27वें दिन भी शानदार कमाई

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को भी दमदार कलेक्शन दर्ज किया। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 27वें दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में इसका कुल कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये हो गया है। वर्ल्डवाइड फिल्म अब तक करीब 1128 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त

‘धुरंधर’ के सामने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ टिक नहीं पाई। रिलीज के महज एक हफ्ते में ही फिल्म का हाल खराब हो गया है। Sacnilk के अनुसार, सातवें दिन फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सात दिनों में इसका कुल कलेक्शन 28.75 करोड़ रुपये ही रहा।

‘जवान’ को पीछे छोड़ने की तैयारी, ‘दंगल’ अभी दूर

1100 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ ‘धुरंधर’ हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर फिल्म ने ‘जवान’ और ‘दंगल’ दोनों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अभी यह दोनों फिल्मों से पीछे है।शाहरुख खान की ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1148 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘दंगल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1968.03 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ जल्द ही ‘जवान’ को पीछे छोड़ देगी, लेकिन ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ना इसके लिए बड़ी चुनौती होगा।

स्टारकास्ट की एक्टिंग को मिल रही तारीफ

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में सभी की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है, जो इसकी शानदार कमाई की बड़ी वजह मानी जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH