SportsTop News

विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज खान का तूफान, मुंबई ने गोवा को 87 रन से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में मुंबई की टीम ने गोवा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में सरफराज खान और मुशीर खान की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गोवा की टीम पूरी कोशिश के बावजूद 390 रन ही बना सकी और मैच 87 रन से हार गई।

सरफराज खान की 75 गेंदों में 157 रन की विस्फोटक पारी

मुंबई के लिए खेल रहे सरफराज खान ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में सरफराज ने 9 चौके और 14 लंबे छक्के लगाए और गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनकी इस पारी ने मैच की दिशा पूरी तरह मुंबई के पक्ष में मोड़ दी।

मुंबई ने खड़ा किया 444 रनों का पहाड़

सरफराज खान के अलावा मुशीर खान ने भी अहम योगदान देते हुए 60 रन बनाए। वहीं, हार्दिक तोमर ने 53 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन सभी पारियों के दम पर मुंबई ने निर्धारित ओवरों में 444 रन बना दिए, जो गोवा के लिए बेहद मुश्किल लक्ष्य साबित हुआ।

गोवा की ओर से अभिनव तेजराणा का शतक

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम ने भी जोरदार संघर्ष किया। अभिनव तेजराणा ने 70 गेंदों में शानदार शतक जड़ा और टीम को जीत की उम्मीद दिलाने की कोशिश की। उनके अलावा दीपराज गोनकर ने सिर्फ 28 गेंदों में तेजतर्रार 70 रन बनाए, जबकि ललित यादव ने 64 रनों की पारी खेली। हालांकि, गोवा की यह कोशिश जीत के लिए नाकाफी साबित हुई।

अर्जुन तेंदुलकर की हुई जमकर पिटाई

इस मैच में गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई के बल्लेबाजों ने खासा निशाना बनाया। सरफराज और अन्य बल्लेबाजों के सामने वह लय में नजर नहीं आए। कुल मिलाकर, सरफराज खान की विस्फोटक बल्लेबाजी और मुंबई के मजबूत टीम प्रदर्शन ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया और मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH