RegionalTop News

चलती ट्रेन में यात्री से 1.44 करोड़ का सोना छीना गया, जीआरपी थानाध्यक्ष ही निकला मास्टरमाइंड, जेल भेजा गया

बिहार के गया में चलती ट्रेन से सोना लूटने के मामले में रेल पुलिस का ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह गिरफ्तार हो गया है। पटना रेल एसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष और चार जवानों की संलिप्तता का खुलासा किया।

मामला 21 नवंबर का है, जब 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे कारोबारी धनंजय शाश्वत के स्टाफ से 1 किलो सोना लूट लिया गया। पीड़ित के अनुसार जीआरपी के जवानों ने 1 करोड़ 44 लाख रुपये के सोने पर हमला किया और उसे किसी को बताने से रोकते हुए ट्रेन में भेज दिया। इस मामले में गया रेल थाना ने 29 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी। पटना रेल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम ने सीडीआर जांच के आधार पर पाया कि घटना में थानाध्यक्ष और जवानों की संलिप्तता है।

घटना के बाद बुधवार को गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर रेल कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। सोना लूट मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई गई है। गिरफ्तारी के बाद चार जवान करण कुमार, अभिषेक चतुर्वेदी, रणंजय कुमार और आनंद मोहन साथ ही परवेज आलम और पूर्व रेल थाना चालक सीताराम अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH