NationalTop News

भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक शुरू होने की तैयारी, सूरत से खुलेगा पहला सेगमेंट

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के संचालन की समयसीमा की घोषणा कर दी है। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलने वाली यह बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 तक शुरू हो सकती है।

रेल मंत्री के अनुसार, बुलेट ट्रेन परियोजना को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। सबसे पहले गुजरात में सूरत से बिलिमोरा के बीच का सेगमेंट ऑपरेशनल होगा। इसके बाद सूरत-वापी, फिर वापी-अहमदाबाद और आगे चलकर ठाणे से अहमदाबाद तक का हिस्सा खोला जाएगा। अंततः पूरा मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

508 किलोमीटर लंबा मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर जापान की शिंकानसेन तकनीक पर आधारित है। इस परियोजना का अधिकांश हिस्सा एलिवेटेड वायाडक्ट पर बनाया जा रहा है। गुजरात में निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां कई नदी पुल और स्टील ब्रिज पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। रेल मंत्री ने बताया कि 2026 में बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है। पहला प्रोटोटाइप ट्रेन सेट दिसंबर 2026 तक ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगा। इसके बाद गुजरात के सूरत-वापी या सूरत-बिलिमोरा से पहले कमर्शियल रन की शुरुआत की जाएगी।

पूरा कॉरिडोर 2029 तक पूरी तरह ऑपरेशनल होने की संभावना है। इसके शुरू होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद का सफर महज 2 घंटे 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। यह परियोजना न केवल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी, बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों को जोड़कर आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH