International

वेनेजुएला में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में डेल्सी रोड्रीगेज को मिली देश की कमान

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा किए गए बड़े सैन्य ऑपरेशन के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी के बाद देश में सत्ता को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त करने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रपति मादुरो की अनुपस्थिति में डेल्सी रोड्रीगेज कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देश की जिम्मेदारी संभालेंगी। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सरकार के कामकाज को बिना बाधा जारी रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति से जुड़े कानूनी पहलुओं पर आगे विचार किया जाएगा, ताकि प्रशासन, शासन व्यवस्था और राष्ट्रीय संप्रभुता प्रभावित न हो।

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि डेल्सी रोड्रीगेज को राष्ट्रपति पद की शपथ दिला दी गई है। हालांकि, इस दावे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। डेल्सी रोड्रीगेज ने ट्रंप के बयान को खारिज करते हुए कहा है कि निकोलस मादुरो ही वेनेजुएला के एकमात्र वैध राष्ट्रपति हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें राष्ट्रपति पद की कोई शपथ नहीं दिलाई गई है।

अमेरिकी कार्रवाई के बाद मादुरो और उनकी पत्नी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें दोनों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई और हाथों में हथकड़ियां दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए एक अमेरिकी युद्धपोत पर ले जाया गया, जहां से बाद में अमेरिका रवाना किया गया। ट्रंप प्रशासन न्यूयॉर्क में मादुरो के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी कर रहा है।

कौन हैं डेल्सी रोड्रीगेज?

56 वर्षीय डेल्सी रोड्रीगेज वेनेजुएला की समाजवादी सरकार की सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिनी जाती हैं। वे राष्ट्रपति मादुरो की करीबी सहयोगी रही हैं और उपराष्ट्रपति के अलावा वित्त मंत्री और तेल मंत्री जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। मादुरो ने उन्हें एक बार अपनी सरकार की ‘टाइगर’ तक कहा था।

काराकास में जन्मीं डेल्सी रोड्रीगेज वामपंथी नेता जॉर्ज एंतोनियो रोड्रीगेज की बेटी हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई की है और यूनिवर्सिदाद सेंट्रल दे वेनेजुएला से स्नातक हैं। अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने तेजी से ऊंचा मुकाम हासिल किया और संचार मंत्री, विदेश मंत्री तथा संविधान सभा की अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर भी काम कर चुकी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH