विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के छठे चरण में 6 जनवरी को दिल्ली का सामना रेलवे से हो रहा है। इस मैच में रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले जब दिल्ली की प्लेइंग XI का ऐलान हुआ, तो उसमें विराट कोहली का नाम नहीं था, जिससे कई फैंस हैरान रह गए।
दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने कुछ घंटे पहले स्पष्ट किया कि विराट कोहली इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे, हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया। आधिकारिक तौर पर भी विराट के मैच से बाहर रहने की वजह सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, विराट कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसी वजह से उन्होंने टीम इंडिया के साथ जुड़ने और तैयारी करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच से खुद को बाहर रखा है।
इस सीजन विराट ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपना पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला, जिसमें 131 रनों की शतकीय पारी खेली। दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ उन्होंने 77 रन बनाए। इन दोनों मुकाबलों में दिल्ली को जीत मिली। इस सीजन दिल्ली ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें जीत मिली है। विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे और टीम इंडिया की तैयारियों में शामिल होंगे। इस निर्णय से यह साफ है कि उनके फोकस का केंद्र आगामी अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर है।




