NationalTop News

दिल्ली के आदर्श नगर में मेट्रो क्वार्टर में आग, पति-पत्नी और बच्ची की दर्दनाक मौत

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें एक पति-पत्नी और उनकी 10 साल की बेटी की मौत हो गई। तीनों के शव जली हुई हालतमें बरामद किए गए। दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें रात 2:39 बजे आग लगने की सूचना मिली। घटना स्थल पर 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग क्वार्टर की पांचवीं मंजिल पर लगी थी। जब दमकल की टीम अंदर पहुंची तो तीनों मृतक मिले।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:

अजय (42 साल)
नीलम (38 साल)
जान्हवी (10 साल)

पुलिस और दमकल विभाग घटना की जांच में जुटे हैं। आदर्श नगर की यह घटना मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास डीएमआरसी क्वार्टर में हुई। दिल्ली में हाल ही में आग से हुई दुखद घटनाओं का यह दूसरा मामला है। दिसंबर 2025 में टिकरी कलां में एक दुकान में लगी आग में भी 31 वर्षीय विनीत और उनकी पत्नी रेनू की दम घुटने से मौत हो गई थी। इस घटना में उनके दो बच्चे (10 और 8 साल) बचे। पुलिस इस मामले में आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH