Top NewsUttar Pradesh

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को सोमवार रात करीब 10 बजे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। चिकित्सकीय जांच में पाया गया कि ठंड और प्रदूषण के संयुक्त प्रभाव से उनका ब्रोंकियल अस्थमा कुछ बढ़ गया था।

एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है और वे इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं। डॉक्टरों की टीम उन्हें एंटीबायोटिक्स सहित अन्य सहायक दवाएं दे रही है और उनका इलाज जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH