रिबेल स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ अब बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। युवा निर्देशक मारुति के निर्देशन में बनी यह हॉरर-एंटरटेनर फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में प्रभास पहली बार हॉरर जॉनर में नजर आएंगे, जहां उनका बिल्कुल नया और अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने संभाली है, संगीत एस थमन का है, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी दिग्गज कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने निभाई है।
सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी
‘द राजा साब’ ने सेंसर बोर्ड की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को UA (UA16+) सर्टिफिकेट दिया है। कुछ सीन और डायलॉग्स में हल्के बदलाव सुझाए गए थे, जिन्हें मेकर्स ने पूरा कर दिया, जिसके बाद फिल्म को बिना किसी अड़चन के रिलीज की अनुमति मिल गई।
लंबा लेकिन रोमांचक रनटाइम
यह फिल्म प्रभास के करियर में एक नया मोड़ मानी जा रही है। करीब 3 घंटे 10 मिनट (190 मिनट) की अवधि वाली इस फिल्म में प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स मिलाकर लगभग 45 मिनट का हिस्सा बेहद दमदार बताया जा रहा है। मेकर्स का दावा है कि फिल्म की एडिटिंग इस तरह की गई है कि दर्शक एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे। भव्य सेट्स और शानदार VFX फिल्म को रहस्यमयी और जादुई माहौल देते हैं।
कहानी और किरदार
फिल्म की कहानी राजासाब के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार प्रभास निभा रहे हैं। वह एक शाही परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते अपनी दादी गंगादेवी के साथ साधारण जीवन जीता है। परिस्थितियां उसे उसकी पुश्तैनी हवेली तक ले जाती हैं, जो रहस्यों और डरावने माहौल से भरी हुई है। हवेली से बाहर निकलने के लिए दादाजी के सिग्नेचर की जरूरत होती है, जिससे कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है।
हवेली में छिपे राज, खोई हुई दौलत की तलाश और पारिवारिक रिश्तों की भावनात्मक गहराई फिल्म की कहानी की जान हैं। मालविका मोहनन भैरवी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि रिद्धि कुमार अनीता की भूमिका निभा रही हैं। संजय दत्त और निधि अग्रवाल की मौजूदगी कहानी में अहम मोड़ लाती है।
डायरेक्टर मारुति ने की प्रभास की तारीफ
एक इंटरव्यू में निर्देशक मारुति ने प्रभास की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस बेहद प्रभावशाली और मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। उन्होंने बताया कि दर्शक लंबे समय बाद प्रभास को इस तरह के किरदार में देखेंगे। ‘बाहुबली’ के बाद एक्शन हीरो की छवि से हटकर ‘द राजा साब’ में प्रभास रोमांटिक, एंटरटेनिंग और रहस्यमयी अवतार में नजर आएंगे। प्रभास की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की सफलता के बाद ‘द राजा साब’ से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।




