SportsTop News

विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, सबसे तेज 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बने

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जैसे ही उन्होंने 25 रन पूरे किए, वैसे ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज़ बन गए। विराट ने यह मुकाम सिर्फ 624 पारियों में हासिल किया, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वनडे करियर की बात करें तो विराट अब तक 309 वनडे मैचों में 14,650 रन बना चुके हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 53 शतक और 77 अर्धशतक दर्ज हैं।

28 हजार रन पूरे कर तोड़ा सचिन और संगकारा का रिकॉर्ड

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 से ज्यादा रन केवल दो ही बल्लेबाज़ों ने बनाए थे—महान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा। सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28,000 रन पूरे किए थे और अपने करियर में कुल 782 पारियों में 34,357 रन बनाए। वहीं कुमार संगकारा ने अपने करियर की अंतिम पारी में 28,000 रन का आंकड़ा छुआ था। उन्होंने 666 पारियों में 28,016 रन बनाए और साल 2015 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट

28 हजार रन पूरे करने के बाद विराट कोहली ने जैसे ही इसमें 17 रन और जोड़े, उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उपलब्धि विराट की निरंतरता, फिटनेस और क्लास का एक और बड़ा प्रमाण मानी जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH