EntertainmentTop News

गोल्डन ग्लोब्स 2026 में प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज़, फिल्म द ब्लफ की रिलीज डेट भी की कन्फर्म

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के रेड कार्पेट पर बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आईं। इस दौरान जहां कपल का ग्लैमर सुर्खियों में रहा, वहीं प्रियंका ने अपनी अपकमिंग फिल्म द ब्लफ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। एपी को दिए एक इंटरव्यू में देसी गर्ल ने फिल्म की रिलीज डेट, कहानी और इससे जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं।

प्रियंका और निक के लुक ने बटोरी सुर्खियां

रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने एक साथ पोज देते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दोनों ने न सिर्फ फोटोग्राफर्स के सामने स्टाइलिश एंट्री दी, बल्कि एक-दूसरे पर प्यार लुटाते भी नजर आए। सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस खास मौके पर प्रियंका ने नेवी कलर का टियर्ड डायर गाउन पहना, जिसे उन्होंने बेशकीमती हीरे के नेकपीस के साथ स्टाइल किया था। वहीं निक जोनास क्लासिक ब्लैक सूट में काफी हैंडसम दिखे।

गोल्डन ग्लोब्स में प्रेजेंटर बनीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर के रूप में शामिल हुई हैं। सेरेमनी से पहले गोल्डन ग्लोब्स के आयोजकों ने ऑफिशियल पेज पर प्रेजेंटर्स की सूची जारी की थी, जिसमें प्रियंका का नाम जूलिया रॉबर्ट्स, जॉर्ज क्लूनी, माइली साइरस, ऑरलैंडो ब्लूम, पामेला एंडरसन, मैकॉले कल्किन, मेलिसा मैककार्थी, स्नूप डॉग और क्वीन लतीफा जैसे बड़े सितारों के साथ शामिल है।

स्टार्स से सजी प्रेजेंटर्स की लंबी लिस्ट

गोल्डन ग्लोब्स 2026 के प्रेजेंटर्स की लिस्ट में अमांडा सेफ्राइड, एना डी अरमास, आयो एडेबिरी, क्रिस पाइन, कोलमैन डोमिंगो, डकोटा फैनिंग, डेव फ्रेंको, डायने लेन, हेली स्टेनफेल्ड, जेसन बेटमैन, जेनिफर गार्नर, जो कीरी, जुड अपाटो, जस्टिन हार्टले, कैथरीन हैन, कीगन-माइकल की, केविन बेकन, केविन हार्ट, कायरा सेडविक, ललिसा मनोबल, ल्यूक ग्रिम्स, मार्लन वेन्स, मिला कुनिस, मिन्नी ड्राइवर, रेजिना हॉल, सीन हेस, वांडा साइक्स, विल अर्नेट और जो क्राविट्ज़ जैसे नाम भी शामिल हैं।

कब रिलीज होगी प्रियंका की फिल्म द ब्लफ

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म द ब्लफ में नजर आएंगी। फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद अब मेकर्स इस हफ्ते के अंत तक इसका ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। प्रियंका ने कन्फर्म किया है कि द ब्लफ 25 फरवरी को रिलीज होगी, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH