RegionalTop News

पंजाब में छात्रों के लिए शुरू हुई ‘ई-सनद’ सेवा, शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन अब होगा ऑनलाइन

पंजाब सरकार ने छात्रों के लिए शैक्षणिक दस्तावेजों के ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा शुरू करते हुए ‘ई-सनद’ सेवा लागू कर दी है। इस पहल के साथ पंजाब देश का दूसरा राज्य बन गया है, जहां यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई इस सेवा से विद्यार्थियों को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना होगा।

इस नई व्यवस्था के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणपत्रों और स्कोर कार्ड का डिजिटल वेरिफिकेशन पूरी तरह ऑनलाइन किया जा सकेगा। पहले जहां इस प्रक्रिया में 40 से 45 दिन लग जाते थे, अब यह काम कुछ ही दिनों में पूरा हो सकेगा, जिससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ‘ई-सनद’ सेवा कागज रहित, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म से बोर्ड प्रमाणपत्रों की विश्वसनीयता बढ़ेगी और विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को दस्तावेजों की त्वरित मान्यता मिल सकेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हर साल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास होने वाले लगभग तीन लाख विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व छात्रों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा। यह सुविधा उच्च शिक्षा, रोजगार या विदेश में पढ़ाई के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने वाले सभी छात्रों के लिए उपयोगी होगी।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने जानकारी दी कि ‘ई-सनद’ के तहत बोर्ड अपने रिकॉर्ड के आधार पर दस्तावेजों का डिजिटल सत्यापन करता है, जिसके बाद उन्हें विदेश मंत्रालय के माध्यम से प्रमाणित किया जाता है। यह सेवा हेग कन्वेंशन देशों (अपोस्टिल) और गैर-हेग देशों, दोनों के लिए मान्य होगी।

आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है और इसके लिए बोर्ड कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। इच्छुक आवेदक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर ई-सनद पोर्टल के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH