EntertainmentTop News

आपत्तिजनक बयान पर घिरे हनी सिंह, वायरल वीडियो के बाद सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

बॉलीवुड रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह को एक वायरल वीडियो के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि वह आगे से अपनी भाषा और शब्दों को लेकर ज्यादा सतर्क रहेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर हनी सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह युवाओं को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी करते नजर आए। वीडियो में उन्होंने कार में संबंध बनाने जैसी बातें कही थीं और दिल्ली की सर्दी का मजा लेने को लेकर विवादित सलाह दी थी। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों में नाराजगी फैल गई और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई। कई यूजर्स ने कहा कि हनी सिंह अपने पुराने विवादित अंदाज से बाहर नहीं आ पा रहे हैं और एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

विवाद बढ़ने पर दी सफाई

आलोचनाओं के बाद हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा, “नमस्कार, सत्श्रीअकाल। मैं आप लोगों से कुछ बात करने आया हूं। सुबह से मेरा एक वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है, जो कई लोगों को आपत्तिजनक लग रहा है। मैं उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं। हनी सिंह ने बताया कि वह ननकू और करण के शो में सिर्फ एक गेस्ट के तौर पर गए थे। शो में जाने से करीब दो दिन पहले वह कुछ गायनाकॉलोजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से मिले थे। उनसे बातचीत में उन्हें पता चला कि नई पीढ़ी के युवाओं में यौन संचारित बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने मंच पर जनरेशन जी युवाओं को लेकर बात कही थी।

गलती मानी, दोबारा न दोहराने का वादा

हनी सिंह ने कहा कि उनका मकसद युवाओं को जागरूक करना था, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना। उन्होंने कहा, “जिन लोगों को मेरी बातों से ठेस पहुंची है, उनसे मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा ऐसा कहने का इरादा नहीं था। इंसान गलतियों का पुतला है, मैं अपनी जुबान पर कंट्रोल रखूंगा और कोशिश करूंगा कि ऐसी गलती दोबारा न हो। आगे से मैं यह जरूर ध्यान रखूंगा कि क्या, कब और कैसे कहना है। हनी सिंह के इस माफी वीडियो के बाद भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है, वहीं कई लोग उनके माफी मांगने के कदम को सही भी बता रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH