उज्जैन| मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच गौतम गंभीर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। उन्होंने तड़के सुबह 4 बजे होने वाली अलौकिक भस्म आरती में सहभागिता की।
गौतम गंभीर नंदी हॉल में बैठकर पूरे विधि-विधान के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती के साक्षी बने। इस दौरान वे पूरी तरह शिव भक्ति में लीन नजर आए और “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते रहे। गंभीर रात में ही उज्जैन पहुंच गए थे और सुबह करीब 4 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। वे लगभग ढाई घंटे तक महाकालेश्वर मंदिर में रहे और सुबह 6:30 बजे दर्शन उपरांत मंदिर से बाहर निकले।
दर्शन के दौरान उन्होंने चांदी द्वार पर पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। इसके बाद नंदी हॉल में ध्यान लगाकर बाबा महाकाल की आराधना की। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने उन्हें बाबा महाकाल का प्रसाद और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से सभी के सुखी रहने, देश की प्रगति और मजबूती की कामना की है। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें शांतिपूर्वक और अच्छे से दर्शन का लाभ मिला। साथ ही उन्होंने पुनः महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने की इच्छा भी व्यक्त की।
गौरतलब है कि यह पहला अवसर नहीं है जब गौतम गंभीर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हों। इससे पहले भी वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आ चुके हैं और भस्म आरती के दिव्य एवं भव्य स्वरूप को अलौकिक बता चुके हैं।




