Entertainment

मशहूर सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- 10 करोड़ दो वर्ना..

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए दी गई। आरोप है कि यह कॉल लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से किया गया, जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया। धमकी देने वाले शख्स ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और कहा है कि अगर एक हफ्ते के भीतर रकम नहीं दी गई, तो बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। कॉलर ने साफ शब्दों में कहा कि इसे मजाक या फर्जी कॉल न समझा जाए, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 5 जनवरी को दिलनूर के पास विदेश के नंबर से दो बार कॉल आई थी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद 6 जनवरी की दोपहर फिर से उसी तरह का कॉल आया, जिसे दिलनूर ने रिसीव किया। बातचीत संदिग्ध लगने पर उन्होंने कॉल काट दी, जिसके बाद उन्हें एक वॉयस मैसेज भेजा गया। इस ऑडियो मैसेज में कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताते हुए कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और विदेश से यह धमकी दे रहा है। मैसेज में बी प्राक को “मिट्टी में मिला देने” जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। दिलनूर ने यह ऑडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉल और ऑडियो की तकनीकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बी प्राक बॉलीवुड के बड़े सिंगर्स में गिने जाते हैं और हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे समय में इस तरह की धमकी ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH