Entertainment

रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी नहीं थमी ‘धुरंधर’, कमाई में रच रही नया इतिहास

मुंबई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 44 दिन बाद भी फिल्म की कमाई करोड़ों में बनी हुई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। खास बात यह है कि इतने दिनों बाद भी ‘धुरंधर’ ने कई रिकॉर्ड तोड़ हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

रणवीर सिंह की यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरी थी और तभी से दर्शकों की पसंद बनी हुई है। डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। इस दौरान कई नई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी ‘धुरंधर’ की रफ्तार को रोक नहीं पाई।

44वें दिन की कमाई ने सबको चौंकाया

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपने सातवें शनिवार यानी 17 जनवरी को करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 821 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गई है। इस जबरदस्त प्रदर्शन के चलते आमिर खान प्रोडक्शन की ‘हैप्पी पटेल’ और पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ जैसी हालिया रिलीज फिल्मों को खास नुकसान उठाना पड़ा है।

इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

44वें दिन की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने कई ऐतिहासिक हिट फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। जहां ‘पुष्पा 2’ ने उस दिन केवल लाखों में कमाई की थी, वहीं ‘बाहुबली 2’, ‘KGF 2’, ‘RRR’, ‘छावा’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों का कलेक्शन भी ‘धुरंधर’ से कम रहा। यहां तक कि आमिर खान की ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ ने भी अपने 43 से 49 दिनों के बीच इतनी कमाई नहीं की थी।

वर्ल्डवाइड भी दिखा जलवा

भारत में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ फिल्म का विदेशों में भी जबरदस्त दबदबा बना हुआ है। ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1278 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। इसी के साथ यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH