Uttar Pradesh

हिन्दू समाज की एकता और राष्ट्रबोध पर केंद्रित रहा इकाना बस्ती का विराट सम्मेलन

लखनऊ। सकल हिंदू समाज एवं सनातन इकाना बस्ती के तत्वावधान में रविवार को विविध होटल के बगल स्थित विशाल मैदान में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। सम्मेलन में संतों, समाजसेवियों, स्वयंसेवकों और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में हिन्दू समाज की एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य महंत श्री सिद्धेश्वरा नंद गिरि जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आध्यात्मिक चेतना ही समाज को सही दिशा प्रदान करती है। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों के माध्यम से हिन्दू समाज में एकता, सामाजिक समरसता और भेदभाव के उन्मूलन पर बल दिया। उनके विचारों से उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य वक्ता अनिल जी ने हिन्दू समाज को संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान चुनौतियों का सामना संगठन, अनुशासन और परस्पर सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि एकजुट समाज ही हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकता है।

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डॉ. शशिकांत तिवारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में हिन्दू समाज से छुआछूत, ऊँच-नीच और जातिगत भेदभाव को समाप्त कर समतामूलक एवं समान समाज की स्थापना का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने समाज को अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से जुड़ने तथा प्रत्येक परिवार को सामाजिक, सांस्कृतिक और आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. ए.के. शुक्ला ने हिन्दूत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समरस परिवार, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना, सामाजिक दायित्व और संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। वहीं पूर्व कुलपति डॉ. अमरीक सिंह ने हिन्दुओं को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में गिरीश मिश्र (उपाध्यक्ष, ललित कला एकादमी), डॉ. देवेश गुप्ता (नगर संचालक), श्री दौलत जी (नगर प्रचारक), अरविंद त्रिपाठी, करुणाशंकर, डॉ. पवन मौर्य सहित अनेक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही। इसके अलावा रामकरण वर्मा, संतोष सिंह, मनीष तिवारी, अनन्त बहादुर सिंह, राजेश तिवारी, गोविन्द मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, जनार्दन सिंह, विवेक सिंह, सतेन्द्र जी, धर्मेंद्र सिंह जी, शिव बक्श सिंह, वृष्टि जी सहित गोकुल बिहार, एकता नगर एवं पृथ्वीपुरम की सम्मानित जनता ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

सुव्यवस्थित संचालन और जनसहभागिता के चलते यह विराट हिन्दू सम्मेलन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रबोध का प्रेरक उदाहरण बनकर उभरा। कार्यक्रम का आयोजन इकाना सेवा समिति, लखनऊ द्वारा किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH