Regional

पंजाब : 22 तारीख को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, 10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज

चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने घोषणा की कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, 22 तारीख को औपचारिक रूप से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस वादे को साकार करती है, जिसके तहत हर नागरिक को बिना आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का संकल्प लिया गया है।

सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. बलबीर सिंह ने साफ किया कि हेल्थ कार्ड बनवाने से लेकर इलाज तक का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। किसी भी स्तर पर किसी व्यक्ति या एजेंसी को एक रुपये भी लेने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने योजना के दुरुपयोग की कोशिशों पर पहले ही सख्त कार्रवाई की है। मुक्तसर और मानसा से मिली शिकायतों के बाद उन लोगों को निलंबित किया गया है, जिन पर हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर अवैध रूप से 50 रुपये वसूलने का आरोप था। उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यूथ क्लब के स्वयंसेवक घर-घर जाकर टोकन वितरित करेंगे। टोकन प्राप्त करने के बाद लोगों को आधार कार्ड और वोटर आईडी के साथ निर्धारित केंद्रों पर जाकर अपना हेल्थ कार्ड पूरी तरह निःशुल्क बनवाना होगा।

डॉ. बलबीर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता को गुमराह करने या ठगने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराया कि मान सरकार पारदर्शी व्यवस्था और आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह योजना सभी के लिए सरल, मुफ्त और लाभकारी होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH