Top NewsUttar Pradesh

प्रतापगढ़ जेल में 13 किन्नरों की जांच में 7 एचआईवी पॉजिटिव, सुरक्षा सतर्कता बढ़ाई गई

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला जेल में 13 किन्नरों की मेडिकल जांच में 7 में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह खुलासा जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर का है, जहां रविवार को किन्नरों के दो गुट मिस्बा और अंजलि के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जेल मैनुअल के तहत जब सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण और एचआईवी स्क्रीनिंग की गई, तो 7 किन्नरों में संक्रमण की पहचान हुई। इन लोगों के ब्लड सैंपल अब विस्तृत जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। फिलहाल सभी संक्रमितों को अन्य कैदियों से अलग आइसोलेशन बैरक में रखा गया है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि 13 लोगों के समूह में एक व्यक्ति पूरी तरह पुरुष पाया गया, जिसने किन्नरों के भेष में रहकर जेल में दाखिला लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से इसी समुदाय का हिस्सा है। जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संक्रमितों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम लोगों और जेल के संपर्क में आए व्यक्तियों से अपनी एहतियात के तौर पर एचआईवी जांच कराने की सलाह दी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH