SportsTop News

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की धमाकेदार जीत, रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में एमएस धोनी की बराबरी की

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शानदार अंदाज में करते हुए पहला मुकाबला 48 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत में जहां ओपनर अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी चर्चा में रही, वहीं फिनिशर की भूमिका में उतरे रिंकू सिंह ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अभिषेक शर्मा ने मैच में 84 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह ने अंत के ओवरों में जिम्मेदारी संभालते हुए 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रिंकू ने तीन छक्के और चार चौके जड़े और टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

20वें ओवर में छक्कों के मामले में धोनी की बराबरी

नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में 20 रन बटोरे, जिसमें दो छक्के शामिल थे। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बराबर पहुंच गए हैं।

रिंकू सिंह ने अब तक 20वें ओवर में 38 गेंदों का सामना किया है और 12 छक्के लगाए हैं, जबकि एमएस धोनी ने 132 गेंदों में 12 छक्के जड़े थे। इस सूची में पहले नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 99 गेंदों में 15 छक्के लगाए हैं।

T20I में भारत के लिए 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के

  • हार्दिक पांड्या – 15
  • रिंकू सिंह – 12
  • एमएस धोनी – 12
  • सूर्यकुमार यादव – 11
  • दिनेश कार्तिक – 9

मैच के बाद रिंकू सिंह का बयान

मैच के बाद रिंकू सिंह ने अपनी पारी पर बात करते हुए स्वीकार किया कि टीम में अंदर-बाहर होने की वजह से उन पर दबाव था। उन्होंने कहा,
“मेरी योजना सिंगल-दो रन लेने के साथ बीच-बीच में बाउंड्री लगाने की थी। लक्ष्य यही था कि आखिर तक टिककर पारी को खत्म करूं। यह सीरीज हमारे लिए काफी अहम है और हम इसे जीतकर वर्ल्ड कप से पहले अच्छा आत्मविश्वास हासिल करना चाहते हैं। रिंकू ने आगे कहा कि जब आप नंबर 5, 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो आखिरी ओवरों में इसी तरह के माइंडसेट के साथ खेलना जरूरी होता है। रिंकू सिंह के इस भरोसेमंद प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय टीम के लिए एक मजबूत फिनिशर के रूप में तेजी से खुद को स्थापित कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH