RegionalTop News

पंजाब में ‘गैंगस्टरों पर सीधा वार’: AAP सरकार का सबसे बड़ा एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशन, 2025 में अब तक 992 गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है। सरकार ने साफ संदेश दिया है—अब पंजाब में गैंगस्टर नहीं, कानून चलेगा। वर्षों से राजनीतिक संरक्षण में पनप रहे गैंगस्टर अब सीधे पंजाब पुलिस की रडार पर हैं और इस बार बचने की कोई गुंजाइश नहीं है। पंजाब में नशे के खिलाफ जारी जंग के साथ-साथ गैंगस्टरवाद का खात्मा AAP सरकार की शुरुआत से ही टॉप प्रायोरिटी रहा है। सत्ता में आते ही सरकार ने गैंगस्टरवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई।

DGP ने जानकारी दी कि साल 2025 में अब तक 992 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल के दिनों में दो बड़े मामलों—अमृतसर में सरपंच की हत्या और 15 दिसंबर को मोहाली में कबड्डी प्रमोटर की हत्या—ने सरकार की सख्ती को और तेज किया। इन दोनों मामलों की निगरानी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की। दिन में दो बार रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को भेजी जाती थी, जिसके बाद कार्रवाई के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्वजनिक किए गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर अब “प्रहार – गैंगस्टरां ते वार” अभियान शुरू किया गया है, जिसे देश का अब तक का सबसे बड़ा एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशन बताया जा रहा है।

ऑपरेशन की मुख्य बातें:

  • 72 घंटे का विशेष अभियान
  • 12,000 पुलिसकर्मी तैनात
  • 2,000 पुलिस टीमें गठित
  • पुलिस अधिकारियों के लिए नकद इनाम की व्यवस्था
  • आम जनता के लिए टोल-फ्री नंबर: 93946-93946
  • अभियान का नाम: ‘गैंगस्टरां ते वार’

इस अभियान के तहत सिर्फ गैंगस्टर ही नहीं, बल्कि उनके सप्लायर, फाइनेंसर और उन्हें शरण देने वालों को भी निशाने पर लिया गया है। विदेशों में बैठे गैंगस्टरों की सूची केंद्र सरकार के साथ साझा की गई है। DGP ने साफ किया कि विदेश में बैठे अपराधी भी अब सुरक्षित नहीं हैं।

अब तक की कार्रवाई:

  • अमृतसर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर मनी प्रिंस ढेर
  • मंडी गोबिंदगढ़ में एक गैंगस्टर घायल
  • सैकड़ों ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी

पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और सही जानकारी देने पर इनाम की गारंटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान का संदेश साफ है“पंजाब पंजाबियों का है। गैंगस्टरवाद और नशे को खत्म करके ही रहेंगे। जब तक पूरी सफाई नहीं होगी, आम आदमी पार्टी की सरकार पीछे नहीं हटेगी।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH