Regional

गौ दान सबसे श्रेष्ठ दान है और गायों की सेवा से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है: मोरारी बापू

नई दिल्ली: गोदान फिल्म के निदेशक श्री विनोद चौधरी और दीनदयाल कामधेनुगौशाला समममि, दीनदयाल धाम, फरह, मथुरा के मीडिया प्रभारी श्री शांतनु शुक्ला ने पूज्य बापू का आशीर्वाद लिया और ६ फरबरी को रिलीज़ हो रही फिल्म गोदान का पोस्टर रिलीज़ करवाया। पूज्य बापू ने पोस्टर रिलीज़ करते हुऐ फिल्म की सफलता का आशीर्वाद दिया। बापू ने कहा कि गौ दान ही सबसे बड़ा दान है और गायों की सेवा से सभी देवी देवता प्रश्न होते हैं।

गौ माता पर आधारित फिल्म गोदान ६ फरबरी को रिलीज़ हो रही है जिसके निर्माता और निर्देशक विनोद चौधरी हैं और इस फिल्म में कैलाश खेर, शान ने गाना गया है।

इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद प्रवीण निषाद जी और उत्तरप्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य जी मौजूद रहीं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH