RegionalTop News

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन व मुआवजा बढ़ा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीदों के परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सहारा बनना सरकार की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की मासिक पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को मिलने वाला मुआवजा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों में से 418 लोगों को सरकारी नौकरियां देने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य शहीद परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने में सहायता करना है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वालों के परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अग्निवीर योजना को लेकर भी अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देगी, ताकि सेना में सेवा दे चुके युवाओं को भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में तिरंगा फहराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर संदेश जारी करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस संविधानिक मूल्यों, सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति देश की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयासों से एक मजबूत गणराज्य की नींव पड़ी। मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने और राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH