RegionalTop News

सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना, नितिन गडकरी से सड़कों के बजट पर करेंगे चर्चा

शिमला के रिज मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार, 27 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस बैठक में मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुई राज्य की सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए केंद्र से अतिरिक्त बजट की मांग उठाएंगे। इससे पहले भी सीएम सुक्खू केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर प्रदेश की सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत सुधारने का मुद्दा उठा चुके हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री सुरेश गोपी से भी मुलाकात करने की संभावना है। यदि यह बैठक होती है, तो कांगड़ा जिले के गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये के बजट की मांग एक बार फिर केंद्र के सामने रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि इन बैठकों के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार शाम को ही शिमला लौट आएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH