पंचकुला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि राज्य का 2026-27 का बजट जनता और विधायकों से प्राप्त सभी सुझावों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, ताकि हर नागरिक में विश्वास और आशा का संचार हो। उन्होंने बताया कि बजट तैयार करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बजट पूर्व परामर्श के लिए 6 जनवरी को लॉन्च किए गए एआई-आधारित ऐप के माध्यम से अब तक 9,000 से अधिक सुझाव प्राप्त हो चुके हैं और इन्हें बजट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक 31 जनवरी तक पोर्टल के माध्यम से सरकार को सुझाव भेज सकता है और इन सुझावों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
पंचकुला में हरियाणा विजन 2047 कार्य योजना पर आयोजित बजट-पूर्व परामर्श बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, सांसदों और विधानसभा सदस्यों को संबोधित किया। बैठक में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने बजट से संबंधित विस्तृत सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट-पूर्व परामर्श की शुरुआत 6 जनवरी को गुरुग्राम से हुई थी और अब तक 12 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें लगभग 1,597 हितधारकों के साथ चर्चा हुई और 1,513 सुझाव प्राप्त हुए।
ये बैठकें औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा, महिला समूहों, स्वास्थ्य, किसानों, सरपंचों और पार्षदों, युवाओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट केवल सरकार का नहीं, बल्कि हरियाणा के 28 करोड़ लोगों का बजट होगा। यह आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि आकांक्षाओं का दस्तावेज होगा, जो वर्तमान जरूरतों और भविष्य के सपनों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, जनप्रतिनिधियों के सहयोग और जनता के विश्वास के साथ विकसित भारत और विकसित हरियाणा 2047 का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा।




