नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलने वाले स्कूलों में एमिटी इंटरनेशनल, बिरला विद्या निकेतन, लोरेंटो कॉन्वेंट (कैंट), डॉन बॉस्को स्कूल (सीआर पार्क), आनंद निकेतन और कार्मल स्कूल शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। एहतियात के तौर पर सभी स्कूल परिसरों को खाली करा लिया गया।
तलाशी अभियान के दौरान खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां कई बार मिल चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश जांच के बाद अफवाह साबित हुईं। इसके बावजूद हर बार सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही हैं।
इसी कड़ी में द्वारका कोर्ट परिसर को भी ई-मेल के जरिए बम धमाके की चेतावनी दी गई। सूचना मिलते ही डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। घंटों चली गहन जांच के बाद परिसर को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया।
अभी यह तलाशी अभियान समाप्त ही हुआ था कि शाम के समय द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली। CISF और दिल्ली पुलिस की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्टेशन के हर कोने की तलाशी ली। काफी देर तक चले ऑपरेशन के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली, जब वहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।




