National

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: BJP ने मारी बाज़ी, तीनों पद अपने नाम किए

चंडीगढ़| केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को आज नया मेयर मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सौरव जोशी मेयर पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे शुरू हुई मेयर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें नगर निगम के सभी पार्षदों ने भाग लिया।

मतदान में बीजेपी के सौरव जोशी को कुल 18 वोट मिले और उन्होंने बहुमत के साथ जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी को 11 वोट, जबकि कांग्रेस को 7 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी गुरप्रीत गाब्बी के समर्थन में 7 वोट पड़े, जिनमें 6 पार्षदों के वोट शामिल थे, जबकि एक वोट सांसद मनीष तिवारी का बताया गया।

बहुमत हासिल करते ही सौरव जोशी को चंडीगढ़ का नया मेयर घोषित कर दिया गया।

बीजेपी ने तीनों अहम पदों पर बनाई पकड़

मेयर के साथ-साथ बीजेपी ने नगर निगम के अन्य प्रमुख पदों पर भी कब्जा जमाया।
सीनियर डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी के जसमनप्रीत सिंह और
डिप्टी मेयर पद पर सुमन शर्मा ने जीत दर्ज की।

चुनाव में कौन-कौन रहे मैदान में?

  • मेयर पद:

    • बीजेपी – सौरव जोशी

    • आम आदमी पार्टी – योगेश ढींगरा

    • कांग्रेस – गुरप्रीत गाब्बी

  • सीनियर डिप्टी मेयर पद:

    • बीजेपी – जसमनप्रीत सिंह

    • आम आदमी पार्टी – मुनव्वर

    • कांग्रेस – सचिन गालव

  • डिप्टी मेयर पद:

    • बीजेपी – सुमन शर्मा

    • आम आदमी पार्टी – जसविंदर

    • कांग्रेस – निर्मला देवी

    • निर्दलीय – रामचंद्र यादव

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH