लखनऊ। कुछ दिन पहले पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने की घोषणा करने वाले प्रतीक यादव अब अपने रुख से पलट गए हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने एक नई इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर यह संकेत दिया है कि उनके और अपर्णा यादव के बीच चल रहा विवाद सुलझ चुका है।
प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऑल इज़ गुड”। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सच्चे चैंपियन वही होते हैं जो निजी और पेशेवर जीवन की चुनौतियों को मजबूती से पार कर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने खुद को “चैंपियनों का परिवार” बताते हुए साफ कर दिया कि दोनों के रिश्ते अब सामान्य हैं और तलाक का कोई फैसला नहीं लिया जा रहा।
हालांकि, प्रतीक द्वारा साझा की गई तस्वीर पुरानी बताई जा रही है। फोटो में दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने बैकग्राउंड में गाना “Until I Found You” भी जोड़ा है और अपर्णा यादव को टैग किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 19 जनवरी को प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक विवादित पोस्ट डालते हुए अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे और जल्द तलाक लेने की बात कही थी। उस पोस्ट में उन्होंने अपर्णा को परिवार तोड़ने वाली बताते हुए तीखी भाषा का इस्तेमाल किया था। अब नए पोस्ट के जरिए प्रतीक ने उस बयान से पूरी तरह यू-टर्न ले लिया है, हालांकि उनकी पुरानी पोस्ट अभी भी सोशल मीडिया से हटाई नहीं गई है।




