Regional

अहमदाबाद में सिख समुदाय से मिले भगवंत मान, एकता और शांति का दिया संदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने अहमदाबाद के थलतेज क्षेत्र में स्थित एक गुरुद्वारे में पहुंचकर श्रद्धा के साथ मत्था टेका। इस अवसर पर गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इशू दान गढ़वी, गोपाल इटालिया, चैत्र बसवा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और स्थानीय सिख समाज के लोग मौजूद रहे।

गुरुद्वारे में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रबंधन समिति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि समिति ने उन्हें गुरुद्वारे में आने, नतमस्तक होने और गुरु का आशीर्वाद लेने का अवसर दिया, जिसके लिए वे बेहद प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने देश की सेवा, विश्व शांति और सभी के सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।

भगवंत मान ने अहमदाबाद में बसे सिख समुदाय की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के सिखों ने अपनी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को बड़े ही सहेजकर रखा है, जो प्रशंसनीय है। इसके लिए उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी और पूरे समुदाय का दिल से धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत बनाए रखने की अपील भी की। माना जा रहा है कि यह गुजरात दौरा पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं को सामने रखने की रणनीति का हिस्सा है। इस दौरान मुख्यमंत्री न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर भी संवाद कर रहे हैं।

गुरुद्वारा दर्शन सिख समाज के लिए विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है, और मुख्यमंत्री की मौजूदगी से स्थानीय सिखों में खासा उत्साह देखने को मिला। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर एकता, शांति और सेवा के संदेश को दोहराया, जो उनकी राजनीतिक सोच के साथ-साथ व्यक्तिगत मूल्यों को भी दर्शाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH