RegionalTop News

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब की बड़ी छलांग, केरल को भी छोड़ा पीछे : सीएम मान

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे में शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल जैसे अग्रणी राज्य को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल अब आधुनिक दौर के शिक्षा केंद्र बन चुके हैं, जो विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा छात्रों को सशस्त्र बलों की भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ नीट, जेईई, क्लैट और एनआईएफटी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है और बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड और नीट जैसी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है।

उन्होंने जल प्रबंधन पर बात करते हुए कहा कि राज्य में 18,349 खालों के करीब 6,900 किलोमीटर हिस्से का पुनर्जीवन किया गया है, जिससे सिंचाई का पानी अंतिम छोर तक पहुंच सकेगा और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के बाद अब पंजाब सरकार गुरु रविदास जी के 650वें प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। इस अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूत किया जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH