Business

टाटा संस ने सौरभ अग्रवाल को समूह का सीएफओ नियुक्त किया

टाटा संस समूह के सीएफओ बने सौरभ अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल भारत के सबसे सफल निवेश बैंकर, आदित्य बिरला समूह के रणनीति प्रमुखsourabh agarwal tata sons

सौरभ अग्रवाल भारत के सबसे सफल निवेश बैंकरों में से एक

मुंबई| टाटा संस ने सोमवार को सौरभ अग्रवाल को समूह के चीफ फाइनेंशियल अधिकारी (सीएफओ) के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। अग्रवाल फिलहाल आदित्य बिरला समूह के रणनीति प्रमुख (हेड आफ स्ट्रेटजी) हैं। वह टाटा संस में जुलाई 2017 से शामिल होंगे।

टाटा संस समूह के सीएफओ बने सौरभ अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल भारत के सबसे सफल निवेश बैंकर, आदित्य बिरला समूह के रणनीति प्रमुख
sourabh agarwal tata sons

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, “वह (अग्रवाल) टाटा समूह में अपने महत्वपूर्ण नेतृत्व में पूंजी बाजार का गहरा ज्ञान और अनुभव लाएंगे।”

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की बेहतरीन उपलब्धि होगी जीएसटी : एसोचैम

उन्होंने कहा, “उनकी विशेषज्ञता से हमें पूंजी आवंटन संबंधी फैसलों, निवेश प्रबंधन और समूह के व्यवसाय पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।”

सौरभ अग्रवाल भारत के सबसे सफल निवेश बैंकरों में से एक हैं। वे स्टैंडर्ड चार्टड बैंक की भारत और दक्षिण एशिया इकाई के कॉरपोरेट वित्त प्रमुख रह चुके हैं। इसके अलावा वह डीएसपी मेरिल लिंच के निवेश बैंकिंग खंड के प्रमुख भी रह चुके हैं।

=>
=>
loading...