Spiritual

काम में बार बार रुकावट आ रही है तो आज से ही शुरू करें हनुमान जी के इस मंत्र का जाप

हनुमान चालीसा में चौपाई है- संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा। कहते हैं अगर किसी कार्य में बार-बार परेशानी व रुकावट आ रही हो तो सिर्फ हनुमान जयंती पर ही नहीं बल्कि प्रतिदिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड़ एवं चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

उस प्रसाद को वहीं मंदिर में ही बांट देना चाहिए। इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह निम्न मंत्र का जाप अवश्य करें : –

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर!

त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!! 

उपरोक्त मंत्र से परेशानियों एवं बाधाओं से आश्चर्यजनक रूप से मुक्ति मिलने लगेगी।

=>
=>
loading...