Uttar Pradesh

रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव, एक की हुई पहचान

युवती के शव की हुई पहचान युवक की पहचान नही, शाहाबाद के आंझी स्टेशन के पास मिले युवक-युवती के शवSahabad hardoi

युवती के शव की हुई पहचान, युवक की पहचान नही

हरदोई। हरदोई के शाहबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक व युवती के शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी। युवती के शव की पहचान हो गयी लेकिन युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है।

युवती के शव की हुई पहचान युवक की पहचान नही, शाहाबाद के आंझी स्टेशन के पास मिले युवक-युवती के शव
Sahabad hardoi

जब सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग जगहों पर शव देखे तो सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे के स्टेशन मास्टर को दी। पहला शव पोल संख्या 1207 के बीच में तथा दूसरा 1210 के पास मिला।

राजन तिवारी की रिपोर्ट

पहले पोल के पास मिले युवती के शव की पहचान इशरतजहां (22) पुत्री मोहम्मद कय्यूम निवासी कठवा शाहाबाद के रूप में की गयी। परिजनों के मुताबिक लड़की का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और उसकी कई साल से दवा चल रही थी।

शाहाबाद के आंझी स्टेशन के पास मिले शव

बताया जाता है कि इशरतजहां रात में सबके साथ सोई थी सुबह नहीं मिली तो उसकी खोज शुरू हुई। इसी बीच ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी लगी तो कोहराम मच गया। वही युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

=>
=>
loading...