Top Newsमुख्य समाचार

बीजेपी से गठबंधन काफी सहज थाः केसी त्यागी

बीजेपी से गठबंधन काफी सहज था, केसी त्यागीkc tyagi

केसी त्‍यागी ने दिए बिहार में महागठबंधन में टूट के संकेत

नई दिल्‍ली। जदयू के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व सांसद केसी त्‍यागी ने राजद के साथ गठबंधन के टूटने का संकेत देते हुए कहा है कि जदयू का जब बीजेपी से गठबंधन था तो उनकी पार्टी काफी सहज थी।

बीजेपी से गठबंधन काफी सहज था, केसी त्यागी
kc tyagi

उन्‍होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम पांच साल बिहार में गठबंधन चलाना चाहते थे लेकिन ऐसे बयान बर्दाश्‍त नहीं किए जाएंगे। जदयू गुलाम नबी आजाद के गैर दोस्‍ताना बयान से सहज नहीं है। किसी पार्टी के आला नेता के खिलाफ ऐसा बयान सही नहीं है।’

यह भी पढ़ें- जीजेएम की चेतावनी, गोरखालैंड आंदोलन और तेज होगा

उन्‍होंने कांग्रेस और उसकी कार्यशैली पर भी जमकर हमले बोले। केसी त्‍यागी ने कहा, ‘गांधी और नेहरू का सपना कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई। हम यूपीए में नहीं हैं और हम एनडीए से भी बाहर हैं। हमें दूसरी पार्टियां सुझाव न दें। कांग्रेस के इस तरह के बयानों से गठबंधन की उम्र घटती है।

जदयू नेता ने एक बार फिर दोहराया कि कि उनकी पार्टी राष्‍ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को ही समर्थन देगी। उन्‍होंने कहा, ‘कोविंद को समर्थन देने पर जदयू अडिग है। जिस दिन रामनाथ कोविंद की घोषणा हुई उनके पास 60 प्रतिशत बहुमत था। जब मीरा कुमार के नाम का ऐलान हुआ उनके पास 40 प्रतिशत से कम वोट थे। किसने हारने के लिए बिहार की बेटी को खड़ा किया।’

=>
=>
loading...