Jobs & Career

आईआईटी आइएसएम धनबाद में 77 फीसदी कैंपस प्लेसमेंट

आईआईटी धनबाद ने जारी किया प्लेसमेंट का आंकड़ा, आईआईटी आइएसएम धनबाद में 77 फीसदी कैंपस प्लेरसमेंटiit dhanbad

आईआईटी धनबाद ने जारी किया प्लेसमेंट का आंकड़ा

वर्ष 2017 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट का आंकड़ा आईआईटी धनबाद ने जारी कर दिया है। बीटेक के 643 छात्र-छात्राओं में से 530 छात्रों को कैंपस से ही नौकरी मिली है। कुल छात्रों का 77.60 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।

आईआईटी धनबाद ने जारी किया प्लेसमेंट का आंकड़ा, आईआईटी आइएसएम धनबाद में 77 फीसदी कैंपस प्लेरसमेंट
iit dhanbad

आईआईटी आइएसएम धनबाद में अर्थ साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार है। आईआईटी बनने के बाद भी अर्थ साइंस ब्रांच के छात्र-छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट में बढ़ोतरी ही हुई है।

यह भी पढ़ें- छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए गूगल ने लॉन्च की ‘Hire’ एप

बताते चलें कि आईआईटी आइएसएम धनबाद को माइनिंग, पेट्रोलियम व माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग में विशेषज्ञ माना जाता है। माइनिंग इंजीनियरिंग को विश्व में 24वीं क्यूएस रैंकिंग मिली है। आईआईटी बनने के बाद भी माइनिंग व अन्य ब्रांच के छात्रों की मांग बढ़ने या बरकरार होने को एक बेहतर संकेत माना जा रहा है।

कोर ब्रांच कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग समेत अन्य ब्रांचों के इस दौर में माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग के शत प्रतिशत छात्रों का कैंपस हुआ है।

माइनिंग इंजीनियरिंग का कैंपस पिछले वर्ष 81.40 से बढ़कर इस वर्ष 91.30 प्रतिशत हो गया। मिनरल इंजीनियरिंग में 57.78 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2017 में 72.73 हो गया है।

मंदी के दौर से गुजर रहा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के छात्रों का कैंपस भी बेहतर हुआ है। वर्ष 2016 में 73.85 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 77.03 पहुंच गया है।

जानकार कहते हैं कि आईआईटी में अपग्रेड होने के बाद आईएसएम धनबाद के अर्थसाइंस छात्रों  की मांग में बढ़ोतरी ही हुई है। कई ब्रांच में बेहतर हुआ है।

वहीं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का कैंपस 91.09, इलेक्ट्रिकल 60.61, इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन में 82.61, इलेक्ट्रोनिक एंड इंस्टूमेंटेशन में 55, इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग के 80 प्रतिशत छात्रों को कैंपस में नौकरी मिली।

जानकारों का कहना है कि आईआईटी बनने के कारण इस बार कैंपस सेलेक्शन दिसंबर में शुरू होने की बात कही जा रही है। कैंपस प्लेसमेंट में पहले दिन कई कंपनियों को एक साथ मौका दिया जाएगा।

2017 बैच : सलाना पे पैकेज

केमिकल इंजीनियरिंग : 7 लाख, कंप्यूटर साइंस : 36 लाख, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 18.57, इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन : 18 लाख, इलेक्ट्रोनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन : 7.11 लाख, इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग : 8.33 लाख, मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 14.70 लाख, मिनरल इंजीनियरिंग : 9 लाख, माइनिंग : 10.20 लाख, माइनिंग मशीनरी : 10.20 लाख व पेट्रोलियम इंजीनियरिंग : 23 लाख, बीटेक मिनरल व एमटेक मिनरल डुएल डिग्री : 9.37 लाख, बीटेक माइनिंग व एमबीए डुएल डिग्री : 9 लाख, बीटेक-एमटेक माइनिंग : 9 लाख, बीटेक-एमटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग : 13 लाख, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग फाइव इयर इंट्रीग्रेटेड एमटेक : 16 लाख, एमएससी टेक अप्लाइड जियोलॉजी : 14 लाख व अप्लाइड जियोफिजिक्स में 9 लाख।

=>
=>
loading...