City NewsRegionalUttar Pradesh

यूपी के बहराइच में मक्के के खेत की रखवाली कर रहे 14 साल के बच्चे को खींच ले गया तेंदुआ, इस हाल में मिला शव

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र के एक गांव में तेंदुए के हमले में 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक शाम को अपने घर वालों के साथ मक्के के खेत में रखवाली करने गया था, तभी तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। मृतक बालक का नाम अरविंद कुमार है।

ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब सात बजे खेत में बैठे तेंदुए ने अरविंद पर हमला कर दिया और उसे दबोच कर ले जाने लगा, इसपर परिजनों व आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए तेंदुए को डराने का प्रयास किया जिससे वह किशोर को छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि परिजन घायल किशोर को पास के सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

प्रभागीय वन्यधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमाटर्म के लिए भेजा जायेगा। जो भी हो सकेगा सरकार से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने ने कहा तेंदुए को पकड़ने के लिए इर्द गिर्द के गांव में पिजड़े लगाए गए हैं। इलाके की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।’’ डीएफओ ने बताया कि कतर्नियाघाट जंगल में अप्रैल से लेकर अब तक मानव वन्यजीव संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH