Top NewsUttar Pradesh

शौच के लिए गई 65 वर्षीय महिला पर जंगली जानवर का हमला, इलाज के दौरान मौत, गांव में दहशत

रिपोर्ट : अजय, बहराइच

बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब उमरी दहलोल गांव निवासी शांति (65), पत्नी राजित राम, शौच के लिए घर से बाहर गई थीं।

बताया जा रहा है कि झाड़ियों में छिपे एक अज्ञात जंगली जानवर ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर जब तक परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे, हमलावर जानवर शांति को खींचकर पास के गन्ने के खेत में ले जा चुका था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर जानवर उन्हें वहीं छोड़कर भाग गया।

गंभीर रूप से घायल शांति को परिजन तत्काल मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन हमले के लिए भेड़िए को जिम्मेदार मान रहे हैं, हालांकि वन विभाग की टीम पूरी घटना की जांच में जुटी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने इलाके में जंगली जानवर की बढ़ती सक्रियता पर चिंता जताई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH