लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मंत्री के काफिले की गाड़ी एक जानवर को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 4 महिला कार्यकर्ताओं सहित पांच कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री संजय निषाद देवरिया से होकर बलिया के लिए मंगलवार की देर शाम जा रहे थे कि जनुआन के समीप उनके काफिले की एक गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें राकेश निषाद 24 वर्ष पुत्र संजय निषाद निवासी बनकटा थाना अहिरौली जिला आजमगढ़, रामरति 50 वर्ष पत्नी विजय निषाद निवासी हसूलपुरा थाना बादलपुर जिला जौनपुर, उषा देवी 42 वर्ष पत्नी जयप्रकाश निवासी मलदहिया थाना बदलापुर जिला जौनपुर, गीता देवी 40 वर्ष पत्नी अमरनाथ निषाद निवासी तेलीबांगरा थाना मलदहिया जिला जौनपुर, इसरावती निषाद 40 वर्ष पत्नी राधा निषाद निवासी कुशीनगर, परमशिला 28 वर्ष पुत्री पवन कुमार निवासी अखंडनगर जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर, मंत्री के काफिले घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।