लखनऊ। लखनऊ के सबसे घने बाज़ार अमीनाबाद में आज भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग मार्केट के बीच में रहने वाले वसीम के दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में लगी। आग की चपेट में आने से कॉम्प्लेक्स में बाहर खड़ी कार, स्कूटी व लोडर भी जलकर राख हो गया। वहीं कोने पर बाबा लस्सी कार्नर था। जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी है, वहां 12 दुकाने हैं। कागज और कॉपी होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। कॉम्प्लेक्स के बाहर बिजली के तार और गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गए।
मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। सीएफओ ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।